दिल्ली एनसीआर में छाए कोहरे और कोहरे से नोएडा में भीषण हादसा हो गया है. दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा के कई इलाकों में इस वक्त घना कोहरा छाया है. कोहरे के की वजह से दनकौर इलाके में भीषण हादसा हुआ है. वहां एक बस कंटेनर से टकरा गई, हादसे में एक यात्री की मौत हो गई. जबकि 10 लोग जख्मी बताए जा रहे हैं, बस में करीब 60 लोग सवार थे. देखें पूरी खबर.
Due to fog and cold waves in Delhi NCR, a horrific accident has happened in Noida. There is dense fog in many areas of Delhi, Ghaziabad, Noida at this time. Due to fog, a terrible accident has happened in Dankaur area. There a bus collided with a container, a passenger died in the accident.