Orange Alert in Mumbai: मुंबई में बीती रात से लगातार बारिशहो रही है. कई इलाकों में जलजमाव भी देखने को मिला है. इस बीच मुंबई में ऑरेंज अलर्ट भी जारी कर दिया गया है. मुंबई में भारी बारिश की वजह से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई में बारिश के चलते ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. शहरभर में ट्रेन और बसें बुरी तरह प्रभावित हुई है. बता दें कि तेज बारिश के बाद अंधेरी सबवे में पानी भर चुका है जिसके बाद गाड़ियों की आवाजाही रोक दी गई है. देखें ये वीडियो.
Several parts of Mumbai, including Kurla, Chembur, Sion, Dadar and Andheri, witnessed heavy rain. The weather department has also issued a Orange alert, predicting heavy rains. Watch this video to know more.