पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI प्रमुख इमरान खान को गिरफ्तार कर लिया गया है. इमरान को इस्लामाबाद हाई कोर्ट से पाक रेंजर्स ने ही गिरफ्तार किया. इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद से इस्लामाबाद में हिंसा भड़क उठी है. उनके कई समर्थक सड़कों पर उतर आए. देखें ये वीडियो.
Former Pakistan Prime Minister Imran Khan's arrest in the Al-Qadir Trust case on Tuesday triggered massive protests between his supporters and police in several cities that left at least six people dead and several injured. Watch this video to know more.