पीएम मोदी आज 77वीं बार रेडियो पर फिर करेंगे ‘मन की बात’ कार्यक्रम, कोरोना वैक्सीनेशन को लेकर जनता को दे सकते हैं संदेश. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के आज दो साल पूरे, 30 मई 2019 को नरेंद्र मोदी ने लगातार दूसरी बार संभाला था प्रधानमंत्री का पद. बतौर पीएम नरेंद्र मोदी ने आज पूरे किए 7 साल, ‘मन की बात’ में पीएम मोदी गिना सकते हैं सरकार की उपलब्धियां. बीजेपी ने मोदी सरकार के लगातार 7 साल पूरे होने पर जश्न नहीं मनाने का किया फैसला, कोरोना महामारी के मद्देनजर बीजेपी इसे सेवा दिवस के तौर पर मनाएगी.
PM Modi will have his 77th 'Mann Ki Baat' program on the radio today. He can give a message regarding corona vaccination. As PM Modi completes 7 years today, he might count the achievements of his government. In the wake of the Corona epidemic, BJP has decided not to celebrate the completion of 7 years of the Modi government.