खरगोन में रामनवमी के दिन हिंसा की नई तस्वीरें सामने आई हैं. कई सीसीटीवी कैमरों में उपद्रवियों की करतूत कैद हुई है. दंगाइयों की भीड़ मकानों और दुकानों पर चुन-चुन कर हमले करती दिखी. घरों के दरवाजे तोड़कर अंदर घुसने की भी कोशिश की गई. गलियों में दंगाइयों ने बवाल मचाया. कई मकानों को निशाना बनाकर बेतहाशा पत्थर बरसाए गए. दंगाई कुछ दुकानों को आग के हवाले करते भी दिखे. पुलिसकर्मी भी जान बचाकर छिपते नजर आए. मकानों की छत पर भी उपद्रवियों की फौज दिखी .कुछ खास घरों को निशाना बनाकर पथराव किया गया. खरगोन में हिंसा वाले दिन दंगाई सड़क पर बेखौफ दिखे. जामा मस्जिद के पीछे जमकर बवाल हुआ. देखें 100 शहर 100 खबर.
The misdeeds of the miscreants of Khargone violence have been captured on many CCTV cameras. A mob of rioters was seen selectively attacking houses and shops. The rioters created a ruckus in the streets. Watch top 100 News.