अयोध्या में आज भगवान शिव का रुद्राभिषेक हुआ. राम जन्मभूमि परिसर में ये मंदिर है. करीब ढाई घंटे तक शिव की उपासना चलेगी. राम मंदिर निर्माण की बाधाओं को दूर करने के लिए पूजा की जा रही है. श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास के उत्तराधिकारी महंत कमल नयन भी पूजा में मौजूद हैं. कई संत पूजा में शामिल हुए हैं. अयोध्या में मंदिर निर्माण की हलचल शुरू हो गई है. 2 जुलाई को देवशयन एकादशी के आसपास शुरु होगा निर्माणकार्य. सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री का अयोध्या दौरा तय है. देखें वीडियो.
The construction of the Ram temple in Ayodhya is set to begin today when the first bricks will be laid for its foundation. Rudra Abhishek ceremony was held at the Kuber Tila temple in Ayodhya to mark the beginning of temple construction. Watch video.