यूक्रेन के मारियूपोल में खाने पीने का संकट गहराता जा रहा है. खाना लेने के लिए दिखी लोगों की लंबी कतारें. वहीं, जंग के 1 महीने पूरे होने पर यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमिर जेलेंस्की ने देश को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमने रूसी हमलों का मुंहतोड़ जवाब दिया. साथ ही यूक्रेन ने रूसी फौज को बड़ा नुकसान पहुंचाने का दावा किया है. यूक्रेन ने हथियार और टैंकों को तबाह करने का वीडियो जारी किया है. कीव पर भी रूसी हमले लगातार जारी हैं. अन्य बड़ी खबरों के लिए देखें 100 शहर 100 खबर.
The government of the Ukrainian city of Mariupol says 300 people died in a Russian airstrike on March 16 on a theater being used as a bomb shelter. Watch the video to keep a tab on other important news.