आज सचिन पायलट अपनी ही पार्टी के खिलाफ जयपुर में धरने पर बैठेंगे. पायलट का आरोप है कि पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान जनता से वादा किया गया था कि भ्रष्टाचारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे, लेकिन सरकार के 5 साल पूरे होने को हैं और बीजेपी के भ्रष्टाचारियों पर अशोक गहलोत कार्रवाई नहीं कर पाए. गहलोत के खिलाफ पायलट के विरोध पर कांग्रेस पार्टी की फजीहत हो रही है. देखें 100 खबरें.
Rajasthan's Minister Sachin Pilot is going to sit on Anshan against his own Government and CM Ashok gehlot in Jaipur. Pilot has put various allegations on Gehlot over corruption and false promises to the public. Watch this episode of 100 news.