श्रद्धा हत्याकांड में पुलिस ने क्राइम सीन को रीक्रिएट किया. पुलिस आफताब के फ्लैट में एक पुतला लेकर पहुंची. उधर, संभल में श्रद्धा हत्याकांड के आरोपी आफताब को फांसी देने और NIA को जांच सौंपने की मांग की गई. हिंदू जागरण मंच ने पैदल मार्च निकाला. वहीं अहमदाबाद में अमित शाह और भूपेंद्र पटेल ने साझा रैली की. देखें 100 शहर 100 खबर.
In the Shraddha murder case, police recreated the crime scene. The police reached Aaftab's flat with a mannequin. People in Sambhal demanded to hang Aaftab, accused of Shraddha murder case and to hand over the investigation to NIA. Watch 100 news headines.