आज किसान संगठनों की बड़ी बैठक है. संयुक्त किसान मोर्चा अपने आंदोलन की आगे की रणनीति तय करेगा. वो लगातार MSP और अन्य 5 मांगों को लेकर दबाव बना रहे हैं. इस बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा है कि सरकार MSP जारी रखेगी. उसी के तहत खरीदारी होगी. किसानों की बैठक से ठीक पहले कृषि मंत्री ने एक बार फिर उन्हें भरोसा दिलाया है कि MSP को खत्म नहीं किया जाएगा, जैसे पहले MSP व्यवस्था लागू थी, वही प्रक्रिया आगे भी चलेगी. देखें
Days after the Centre repealed the three farm laws, the Samyukta Kisan Morcha (SKM) will hold a meeting at the Singhu border today to decide the future course of action of the ongoing farmers' protest