पहाड़ी राज्यों हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर में ताजा बर्फबारी हुई है. कश्मीर के पहलगाम में हिमस्खलन से तीन लोगों की मौत हो गई है. वहीं हिमाचल के लोकप्रिय पर्यटन स्थलों कुफरी, मनाली और डलहौजी में और अधिक बर्फबारी हुई, जिसके कारण शुक्रवार को तापमान कई डिग्री नीचे चला गया. मौसम विभाग के मुताबिक यदि बर्फबारी जारी रही तो ऊपरी शिमला और चंबा जिले में राज्य-संचालित बसों की सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं. मौसम विभाग के एक अधिकारी के अनुसार, शिमला में हल्की बर्फबारी देखी गई, लेकिन कुफरी और नारकंडा जैसी जगहों पर मध्यम बर्फबारी हुई. साथ ही देखें अन्य खबरें.