पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय पीएम नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है. इसमें उन्होंने दोनों देशों के बीच सार्थक जुड़ाव की पेशकश की है. दरअसल, पीएम मोदी ने शहबाज शरीफ को पाकिस्तान के 23वें प्रधानमंत्री बनने पर बधाई दी थी. साथ ही पीएम मोदी ने शरीफ से दोनों देशों के बीच रचनात्मक संबंध की बात कही थी. अब बताया जा रहा है कि शरीफ ने पीएम मोदी की बधाई के जवाब में पत्र लिखा है. देखें सौ शहरों की सौ बड़ी खबरें.
Shahbaz Sharif wrote a letter to PM Modi saying, let's secure peace and focus on the socio-economic development of our people. Not only this, it is being told that in response to Modi's letter, Pakistan's PM Sharif demanded a solution to other disputed issues including Kashmir.