राज ठाकरे ने कल ही सोशल मीडिया पर अपने कार्यकर्ताओं के लिए अल्टीमेटम जारी कर दिया था, उसका असर सुबह से ही दिखने लगा. हलांकि राज ठाकरे के खिलाफ दंगा भड़काने की धाराओं में केस दर्ज हो चुका है लेकिन वो शांत बैठ जाएंगे ऐसा नहीं लगता. देखिए कैसे मुंबई और महाराष्ट्र में अलग अलग जगहों पर एमएनएस के कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पाठ कर रहे हैं. मुंबई के चारकोप मस्जिद में हनुमान चालीसा पढ़ी गई. वहीं नवी मुंबई में भी मस्जिद के सामने हनुमान चालीसा का उच्चारण हो रहा है. बीते दिन मेयर किशोरी पेडनेकर ने कहा था कि लाउडस्पीकर हटाए जाएंगे, लेकिन अब तक इस पर अमल होता नहीं दिख रहा है.
Hanuman Chalisa is being chanted in front of the mosque in Navi Mumbai. On the previous day, Mayor Kishori Pednekar had said that the loudspeakers would be removed, but till now it does not seem to be implemented.