उन्नाव कांड में जख्मी होने के बाद रेप पीड़िता की हालत बिगड़ी, लखनऊ केजीएमसी के डॉक्टरों की परिजनों को सलाह- कहीं और ले जाना चाहें तो ले जाएं. बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर हत्या और हत्या की कोशिश का केस दर्ज, कल रेप पीड़ित की गाड़ी को ट्रक ने मारी टक्कर. हादसे के बाद एक्शन में आई रेप केस की जांच कर रही CBI, लखनऊ के अस्पताल में 5 सदस्यीय टीम ने पीड़ित से की बात. सड़क हादसे पर उठे सवालों पर यूपी पुलिस की सफाई, ट्रक ड्राइवर, क्लीनर, और ट्रक मालिक को हिरासत में लेकर हो रही है पूछताछ.
After an accident, Unnao rape victim suffers serious injuries. The doctors of KGMC have advised kin of victim to take her to another hospital. Case under charges of murder and attempt to murder has been filed against BJP MLA Kuldeep Singh Sengar. The CBI team responsible for the investigation of the rape case has come in action after the accident. Watch video to keep tab on other important news.