यूपी के मैनपुरी में जमकर हंगामा बरपा. नाबालिग लड़की से छेड़खानी के आरोप पर फसाद हुआ, केस दर्ज कराने पर आरोपी पीड़िता के घर हथियार लेकर धमकाने जा पहुंचे. लड़की के परिजन लाठी डंडे के साथ छेड़खानी के आरोपियों से भिड़े. सामने तमंचा लिए डटे रहे छेड़खानी के आरोपी, वीडियो वायरल. बेंगलुरू में स्कूटी सवार लड़की ने बैलेंस बिगड़ने पर बिजली के पोल पर हाथ रखा, करंट ने उसकी जान ले ली. देखें 100 शहर 100 खबर.
There was a lot of ruckus in Mainpuri, UP over the allegation of molesting a minor girl. In Bangalore, a girl riding a scooty put her hand on an electric pole when she lost her balance amid waterlogging, electrocuted, and died. Watch the top 100 news.