उत्तराखंड के जोशीमठ में जोरदार बर्फबारी के बाद हिमस्खलन हो गया, जिसके बाद लोगों में दहशत का माहौल देखा गया. लाहौल स्पीती में बीते 24 घंटो से बर्फ़बारी जारी है, अटल टनल पर डेढ़ फीट तक ताज़ा बर्फ जम गई. केदारनाथ धाम में भी लगातार बर्फबारी हो रही है. भगवान बद्री विशाल के मंदिर पर बर्फ की मोटी चादर बिछ गई है. देखें 100 शहर 100 खबर.
An avalanche occurred after heavy snowfall in Joshimath, Uttarakhand, after there was panic among people. Snowfall continued in Lahaul Spiti for the last 24 hours, up to one and a half feet of fresh snow accumulated on the Atal Tunnel. Watch this episode.