कानपुर में पत्नी फांसी लगा रही थी और पति वीडियो बना रहा था, पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है. अमृतसर में पुलिस ने 2 चोरों को गिरफ्तार किया जिनके पास से 9 बाइक और कई मोबाइल बरामद किये गए. प्रयागराज में डेंगू के मरीज को नकली प्लेटलेट्स चढ़ाने वाले अस्पताल को पीडीए ने नोटिस भेजा. जवाब न देने पर हॉस्पिटल जमींदोज किया जाएगा. सोनीपत में सहकारी बैंक में चोर सुरंग बनाकर घुसे. देखें 100 शहर 100 खबर.
In Kanpur, the wife was hanging herself and the husband was making a video, the police has taken the husband into custody. In Prayagraj, the PDA sent a notice to the hospital that supplied fake platelets to a dengue patient. Watch the top 100 news.