दिल्ली के जंतर-मंतर पर पहलवानों का प्रदर्शन जारी है. प्रदर्शन का आज दूसरा दिन है. इस मसले पर केंद्र सरकार अब एक्शन में दिख रही है. खेल मंत्रालय ने पहलवानों की बातचीत के लिए बुलाया. लेकिन पहलवानों का कहना है कि वे इस आश्वसन से खुश नहीं हैं और जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होती वे धरने पर बैठे रहेंगे. देखें
Demonstration of wrestlers continues at Jantar Mantar in Delhi for the second day. Meanwhile, there are chances that the president of WFI will resign soon. While wrestlers are not happy after the meeting with ministry and will continue their protest. Watch