एमपी के सीहोर में चलती ट्रेन में लड़की की गला काटकर हत्या, इंदौर से भोपाल जा रही थी लड़की. लड़की के भाई ने पुलिस को किया था फोन, कहा था ट्रेन में मेरी बहन को परेशान कर रहा है एक लड़का. ट्रेन के सीहोर पहुंचने से पहले लड़की का कत्ल, दो घंटे तक स्टेशन पर हंगामा. पटना के बड़ी पटन देवी मंदिर में गिरा बरगद का विशाल पेड़. बाल बाल बचे पूजा कर रहे भक्त, सीसीसीटी मे कैद हुआ हादसा. बंद मंदिर के गेट पर पूजा कर रहे थे श्रद्धालु. वहीं, मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम कमलनाथ की बढ़ी मुश्किल, हनीट्रैप केस में SIT टीम आज करेगी पूछताछ, दोपहर साढ़े बारह बजे घर पर रहने को कहा. मध्य प्रदेश के चर्चित हनीट्रैप केस में कमलनाथ ने एक पेन ड्राइव पास होने का किया था दावा, जांच टीम मांग सकती है ब्योरा. देखें 100 शहर 100 खबर.
A 21-year-old woman was allegedly killed on a moving express train by assailants who slit her throat after an attempt of sexual assault in Sehore in Madhya Pradesh on Tuesday night, police said. Watch top headlines.