मिशन बंगाल के लिए बीजेपी ने सड़क से चुनाव आयोग तक संग्राम छेड़ दिया है. आज बंगाल बीजेपी के नेताओं ने चुनाव आयोग जाकर बंगाल में निष्पक्ष चुनाव की मांग की तो कल से बंगाल की सड़कों पर परिवर्तन यात्रा की तैयारी भी शुरू कर दी. बीजेपी को इस रथ यात्रा के लिए अब तक मंजूरी नहीं मिली है. उम्मीद है कि पुलिस से हरी झंडी मिलते ही बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा परिवर्तन यात्रा को हरी झंडी दिखाएंगे. देखें ये रिपोर्ट.
BJP is all geared up for the Mission Bengal. Today, the leaders of Bengal BJP went to the Election Commission and demanded a fair election in Bengal. The party has started preparing for the Parivartan Yatra on the streets of Bengal, however, it has not yet received approval for this rath yatra.