मौका तो था एमपी के किसानों से सीधे संवाद का लेकिन जब पीएम बोले तो नए कृषि कानून की एक के बाद एक खूबियां गिनाई. पीएम ने कहा कि किसानों को लेकर उनकी सरकार की नीयत गंगा जल जैसी पवित्र है. पीएम ने किसानों को भरोसा दिलाया किया एमएसपी पहले की तरह ही जारी रहेंगी. ना बंद होगी ना खत्म होगी. मोदी ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि अपनी सियासी जमीन मजबूत करने के लिए किसानों को जमीन जाने का डर दिखा रहे हैं. पीएम ने कहा कि हम किसानों से बातचीत के लिए तैयार हैं.