सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद पहली बार रिया चक्रवर्ती का सवालों से आमना सामना हुआ है. आजतक ने रिया से उन तमाम आरोपों पर जवाब मांगे हैं, जिनसे वो अब तक बचती रही है. अब वही रिया चक्रवर्ती खुद आजतक पर है और हर सवालों का जवाब दे रही है. साथ ही देखें कि रिया क्यों अस्पताल पहुंची और सुशांत के पार्थिव शरीर को देखकर क्यों कहा सॉरी बाबू.