फिल्म अभिनेत्री तापसी पन्नू और फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप से टैक्स चोरी के आरोपों में आज भी पूछताछ जारी रहेगी. आयकर विभाग के अधिकारियों ने कल करीब साढ़े 5 घंटे दोनों से पूछताछ की. जांच अधिकारियों की कार्रवाई पुणे, मुंबई में अभी चलती रहेगी. ये दोनों हस्तियां इनकम टैक्स को लेकर सवालों के घेरे में हैं. मुंबई और पुणे में करीब 30 ठिकानों पर कार्रवाई हो रही है. बुधवार को तापसी और अनुराग कश्यप से दोपहर बाद पूछताछ शुरू हुई और ये सिलसिला रात करीब 11 बजे खत्म हुआ. बताया जा रहा है कि अनुराग कश्यप के खिलाफ टैक्स चोरी के कई ठोस सबूत मिले हैं. उसके मुताबिक फैन्टम फिल्म ने जो कमाई की और जो टैक्स जमा किए, वो दोनों मेल नहीं खाते. देखें वीडियो