दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आज चुनाव आयोग के सामने पेश होंगे और यमुना में जहर मिलाने के आरोपों पर अपना पक्ष रखेंगे. गृह मंत्री अमित शाह ने केजरीवाल के आरोपों को खारिज किया है. बीजेपी ने इस मुद्दे को चुनावी मुद्दा बना लिया है. आम आदमी पार्टी अपने रुख पर कायम है. चुनाव आयोग ने केजरीवाल से 5 सवालों का जवाब मांगा है. इस बीच महाकुंभ में हुई भगदड़ की न्यायिक जांच शुरू हो गई है. जांच आयोग एक महीने में अपनी रिपोर्ट सौंपेगा.