बहुचर्चित धर्म गुरु बागेश्वर सरकार के नाम से मशहूर मध्य प्रदेश के बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री ने आजतक से खास बातचीत की है. अंध श्रद्धा निर्मूलन संस्था और तर्कवादियों के निशाने पर आए बाबा बागेश्वर के दरबार में कल आधी रात को श्रद्धालुओं का तांता लगा रहा. रात डेढ़ बजे जब आजतक संवाददाता रवीश पाल सिंह एमपी के छतरपुर स्थित बागेश्वर धाम पहुंचे तो बाबा के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं में होड़ मची थी.