लखनऊ से सांसद कौशल किशोर के बेटे को पर गोली चलाने की घटना सामने आई थी. अब इस मामले में नया खुलासा सामने आ रहा है. लखनऊ पुलिस कमिश्नर के अनुसार सांसद के बेटे ने खुद पर अपने गोली चलवाई थी. इसके पीछे उसकी योजना कुछ लोगों को फंसाने की थी. उन्होंने बताया कि सांसद के बेटे ने पिछले साल प्रेम विवाह किया था. जिसके बाद वह अपने पिता से अलग रह रहा था. पुलिस कमिश्नर डीके ठाकुर ने बताया कि अभी तक आयुष के साले का ही बयान सामने आया है. पुलिस आयुष से पूछताछ करने के बाद ही इस घटना के पीछे का असली वजह बताई जा सकती है. देखें वीडियो.