कांग्रेस नेता मणिशंकर अय्यर ने कल नेहरू पर एक किताब के विमोचन के मौके पर 1962 में चीनी हमले का जिक्र करते वक्त 'कथित' शब्द का इस्तेमाल कर दिया. अय्यर ने कहा अक्टूबर 1962 में चीन ने भारत पर किया था कथित हमला. बाद में गलती का एहसास होने पर उन्होंने बयान जारी कर माफी मांगी. देखें 9 बज गए.