तृणमूल कांग्रेस के सांसद कल्याण बनर्जी ने माता सीता पर विवादित टिप्पणी की. बनर्जी ने रामायण में वर्णित सीता हरण कांड की तुलना हाथरस रेप केस से की. इसके बाद बीजेपी नेता ने बनर्जी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई और भारतीय जनता युवा मोर्चा ने टीएमसी सांसद के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का केस दर्ज करा दिया है. देखें क्या कहा टीएमसी सांसद ने.
Trinamool Congress MP made a controversial statement about Goddess Sita. He compared Ramayan's Sita Haran part with Hathras rape case. Bharatiya Janata Yuva Morcha has filed a case against TMC MP for hurting religious sentiments. See what he said.