क्या नए साल का स्वागत हम कोविड विस्फोट से करने जा रहे हैं? कोरोना केस के कल के जो आंकड़े सामने आए हैं वो चिंता में डालने वाले हैं. देश के तीन महानगर दिल्ली, मुंबई और कोलकाता में कोरोना केस में खतरनाक रूप से इजाफा हुआ है. दिल्ली, महाराष्ट्र समेत देश के कई राज्यों में कोरोना के केस बढ़ गए हैं. कल राजधानी में कोविड के 1313 नए केस दर्ज हुए हैं. 26 मई के बाद एक दिन में ये सबसे ज्यादा केस हैं. दिल्ली की तरह महाराष्ट्र एक बार फिर कोविड के गंभीर संकट से जूझ रहा है. कल एक बार फिर महाराष्ट्र में कोविड के रिकॉर्ड मरीज आए. देखें 9 बज गए.
Delhi on Thursday crossed the 1,000-mark with 1,313 persons testing positive for Covid-19, the highest single-day record in 7 months. As the positivity rate jumped to 1.73 percent and new Omicron cases were detected with no travel history. Watch the video for more information.