अभी इंसान कोरोना के दूसरे लहर के प्रकोप से निकल भी नहीं पाया है और देश के प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार ने कोरोना के तीसरे लहर की भी चेतावनी दे दी है. वैज्ञानिक सलाहकार की चेतावनी है कि जिस तरह कोरोना की दूसरी लहर आई थी उसी तरह कोरोना की तीसरी लहर भी आ सकती है क्योंकि ये खतरनाक वायरस लगातार अपना रूप बदल रहा है. इसलिए तीसरी लहर को टालना मुश्किल है, लेकिन तीसरी लहर कब आएगी, ये कहना मुश्किल है.
Presently, people are facing the second wave of Corona and the Principal Scientific Advisor of the country has issued a warned of the third wave of Corona. The scientific advisor warns that the third wave of corona may also come because this dangerous virus is constantly changing its form, so it is difficult to avoid the third wave.