शहर तो शहर कोरोना ने गांवों में बेहाल सिस्टम की भी पोल खोल दी बिहार के एक ऐसे गांव जहां सरकारी सिस्टम तो कुछ खास नहीं है. लेकिन बिहार के सुपौल जिले के कटैला गांव पिछले 2 साल से एक भी मामला सामने नहीं आया था. बीते दिनों इसी गांव में स्थित उप स्वास्थ्य केंद्र में कैंप लगाया गया था और गांव के तकरीबन डेढ़ सौ लोगों की कोविड-19 जांच की गई थी मगर किसी का भी रिपोर्ट पॉजिटिव नहीं आई. देखें वीडियो.
Corona completely exposed the health system of Bihar. But there is a village where not a single case of the corona was reported from the last 2 years. Recently, a camp was set up in the Kataila village of Supail for corona testing of 150 people but no one found positive here. Watch video.