साइक्लोन 'रेमल' का कहर पूरे बंगाल में देखने को मिला है. कई घर तबाह हो गए, पेड़ उखड़ गए और बिजली के खंभे भी गिर गए हैं. मौसम कार्यालय ने कहा, चक्रवाती तूफान रेमल ने रविवार रात पश्चिम बंगाल के सागर द्वीप और बांग्लादेश के खेपुपारा के बीच 135 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दस्तक दी. देखें 9 बज गए.