दिल्ली में 6 दिनों के लॉकडाउन के बाद एक बार फिर प्रवासी मजदूरों ने बड़े पैमाने पर दिल्ली से वापस लौटना शुरू कर दिया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने लॉकडाउन का ऐलान जैसे किया, उसी के बाद से आनंद विहार बस अड्डे से अपने-अपने शहरों की ओर लौटने वाले मजदूरों का रेला लग रहा है. रात होते-होते संख्या हजारों में पहुंच गई. दिल्ली के प्रवासी मजदूर शायद अब नेताओं की अपील पर भरोसा नहीं करते. वो जानते हैं कि लॉकडाउन छोटा हो या बड़ा, दिल्ली में रहेंगे तो उनकी परेशानियां अनंत हैं. ये मजदूर पिछली बार पांवों में छाले रखकर भी हिम्मत कर बैठे थे, सैकड़ों किलोमीटर की पैदल यात्राएं करने की. इस बार भी वही नौबत ना आ जाए, इसीलिए दिल्ली से निकल पड़े हैं प्रवासी मजदूर, अपने-अपने गांवों की ओर. देखें ये रिपोर्ट.