झारखंड के दुमका में प्यार की पेशकश ठुकराने पर एक युवक ने 17 साल की नाबालिग लड़की को जिंदा जला दिया. ये 23 अगस्त की वारदात है. रांची में इलाज के दौरान रविवार को लड़की ने दम तोड़ दिया. चूंकि मामला दो समुदाय का है लिहाजा झारखंड के अलग-अलग शहरों में हिन्दू संगठनों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया. हिन्दू संगठन इसे लव जेहाद में हत्या का मामला बता रहे हैं. आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है. उधर, झारखंड के जमशेदपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना ने पूरे मामले को लव जेहाद से जोड़ते हुए प्रदर्शन किया और साकची गोलचक्कर पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का पुतला दहन किया.
A huge ruckus witnessed over the death of a girl who was burnt alive in Dumka. In fact, on August 23, in Dumka, a man had set fire to a girl studying in class 12th, the girl was burnt to 90 percent in the attack, but lost to death after struggling hard. In the wake of this, protests held in Dumka, Deoghar and Jamshedpur. Watch this episode.