पंजाब के किसानों के दिल्ली चलो आंदोलन का आज दूसरा दिन है. कल के उग्र प्रदर्शन के बाद किसान एक बार फिर दिल्ली की ओर रूख कर चुके हैं. हरियाणा के अलग अलग जिलों से किसानों का जत्था आगे बढ़ रहा है. सोनीपत, पानीपत समेत कई जगहों पर सुबह से ही हलचल तेज है. अब से कुछ देर पहले दिल्ली के करीब सिंघु बॉर्डर तक किसान पहुंच गए हैं. वहां पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे हैं. सोनीपत में भी पुलिस ने वाटर कैनन का इस्तेमाल किया है. देखें 9 बज गए.