Shinzo Abe Shot: जापान के लिए शुक्रवार का दिन काफी चौंकाने वाला रहा. दरअसल जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे को गोली मारी गई है. उनपर यह हमला एक भाषण के दौरान हुआ है. फिलहाल आबे की हालत गंभीर है और वह हॉस्पिटल में भर्ती हैं. बता दें कि जापान में रविवार को उच्च सदन के चुनाव होने हैं. इसके लिए शिंजे आबे वहां कैंपेनिंग कर रहे थे. जानकारी के मुताबिक, कुल दो गोलियां चली थीं. शिंजो आबे पर यह हमला नारा शहर में हुआ. तब वह भाषण दे रहे थे. अचानक से आबे नीचे गिर गये. उनको शरीर से खून भी निकल रहा था. देखें ये वीडियो.
According to NHK reports, a sound like a gunshot was heard at the time Abe collapsed. A male person of interest was detained at the scene. Watch this video to know more.