हाथरस की निर्भया के दर्द से देश अभी उबरा नहीं है. लेकिन एक साथ ल़ड़कियों पर अत्याचार की वारदात की मानो बाढ़ आ गई है. हाथरस-बलरामपुर और राजस्थान का बारां. हाथरस में गैंग रेप के साथ दरिंदगी की वारदात हुई जिसमें पीड़िता ने दम तोड़ दिया. इसी तरह बलरामपुर में भी फीस जमाकर लौट रही लड़की के साथ गैंग रेप की वारदात हुई और पीड़िता ने दम तोड़ दिया. राजस्थान के बारां से भी नाबालिग बहनों से गैंग रेप की खबर है. देखिए ये रिपोर्ट.