पश्चिम बंगाल के कोकीन केस में नया ट्विस्ट आया है. कल आधी रात कोलकाता पुलिस ने बीजेपी नेता राकेश सिंह को पूर्व बर्दवान के गलसी थाना इलाके में एनएच-2 से गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के मुताबिक वो दिल्ली जाने की कोशिश कर रहे थे. दरअसल, पामेला के आरोपों के बाद राकेश को कल कोलकाता पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया था लेकिन राकेश सिंह ने पार्टी के कार्यक्रम में दिल्ली जाने की बात करकर 26 फरवरी के बाद हाजिरी की बात कह दी. लेकिन पुलिस ने राकेश सिंह को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तारी से पहले और बाद जबरदस्त ड्रामा हुआ. देखिए पूरी रिपोर्ट.