छह साल की कश्मीरी बच्ची का एक वीडियो सुर्खियों में बना हुआ है. बहुत ज्यादा होमवर्क मिलने से परेशान इस बच्ची ने वीडियो बनाकर बड़ी मासूमियत से पीएम मोदी से शिकायत की थी. उस वीडियो का ऐसा असर हुआ कि जम्मू कश्मीर के एलजी ने फौरन शिक्षा विभाग को होमवर्क कम करने का रास्ता निकालने के निर्देश दे दिए और शिक्षा विभाग ने भी होमवर्क का बोझ कम करने की गाइडलाइन्स जारी कर दी. छह साल की उस बच्ची से आजतक ने एक्सक्लूसिव बात की. देखें
Following a 6-year-old Jammu Kashmir girl's viral complaint to PM Modi on long hours of online classes and homework, the adorable appeal has prompted action with the J-K administration now reducing online classes to less than 1.5 for students up to classes 8.