हरियाणा के करनाल में किसानों का प्रदर्शन जारी है. करनाल जिला प्रशासन और किसानों के बीच कल दूसरे दौर की बातचीत भी नाकाम रही. किसानों का कहना है कि जब तक लाठीचार्ज के आरोपी अफसर पर हत्या का केस दर्ज नहीं होता और उन्हें नौकरी से बर्खास्तगी नहीं किया जाता, तब तक धरना जारी रहेगा. किसानों ने सरकार के सामने दो और मांगे भी रखी हैं. किसानों को हटाने की प्रशासन की तमाम कोशिशें नाकाम हो चुकी हैं. किसानों के करनाल में डटे रहने से बीजेपी की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. देखें वीडियो.