कुपवाड़ा, बडगाम, बारामूला श्रीनगर इन सब जगहों पर पिछले 24 से 48 घंटों के दौरान सनसनी का माहौल है. कहीं एनकाउंटर हुआ तो कहीं आतंकियों ने टारगेट किलिंग की. बुधवार को बडगाम में लश्कर के तीन आतंकियों ने एक टीवी एक्ट्रेस की घर में घुसकर हत्या कर दी. इस दौरान उसके भतीजे को भी गोली मार दी गई. सुरक्षा बलों के एक्शन से बौखलाए आतंकी एक के बाद एक नागरिकों को निशाना बना रहे हैं. ज्ञानवापी केस में कानूनी लड़ाई का आज अहम दिन है. आज तय होगा कि हिंदू पक्ष की याचिका सुने जाने के योग्य है या नहीं. हिंदू पक्ष ने अब सीधे उस शिवलिंग की पूजा का अधिकार मांगा है जिसे मुस्लिम पक्ष फव्वारा बता रहा है. देखें 9 बज गए.
Target killing continues in Kashmir. On Wednesday, three Lashkar terrorists entered the house and killed a TV actress in Budgam. Today it will be decided whether the petition of the Hindu side is eligible to be heard or not in the Gyanvapi case. Watch 9 Baj Gaye.