महाराष्ट्र में कोरोना बढ़ती रफ्तार ने मानो सारे इंतजामों और पूर्वानामों की धज्जियां उड़ा दी हो लेकिन अगर लोगों की जिंदगी बचानी है तो कुछ करना जरूरी है. इसी दिशा में उद्धव सरकार ने आज रात आठ बजे से सख्त पाबंदी लागू करने का ऐलान कर दिया. बेशक पूरे राज्य में लॉकडाउन नहीं लगा लेकिन ये पाबंदियां उससे कम भी नहीं हैं. उद्धव सरकार ने पाबंदियों की इस किस्त का नाम दिया है ब्रेक द चेन. इसके तहत अगले 15 दिनों तक महाराष्ट्र में ब्रेक द चेन मुहिम चलेगा. देखें
Maharashtra will be going into a 15 day lockdown starting from 8pm today to 7am on May 1, to break the COVID chain, as the state reels under massive spike in cases. Here's a look at the big announcements made by CM Uddhav Thackeray and what is permitted and what is not.