9 बजे बुलेटिन में खबरें यूक्रेन की होंगी तो देश में हनुमान चालीसा पर जारी सियासत की भी होंगी. शुरुआत महाराष्ट्र के सियासी घमासान से, हनुमान चालीसा पर महाराष्ट्र की सिय़ासी लड़ाई आज दिल्ली पहुंच गई है. थोड़ी देर में सुबह सवा दस बजे दिल्ली में किरीट सोमैया के साथ महाराष्ट्र बीजेपी के नेताओं का दल गृह सचिव से मिलने वाला है. मुलाकात में बीजेपी नेता किरीट सोमैया पर हमले का मुद्दा उठाएंगे और राज्य में राष्ट्रपति शासन की मांग करेंगे. इस पूरे विवाद पर आरोप प्रत्यारोप तेज हैं। बीजेपी और महाराष्ट्र का सत्ताधारी गठबंधन आमने-सामने आ गया है. नेहा बाथम के साथ देखें पूरी कवरेज
The political battle of Maharashtra on Hanuman Chalisa has reached Delhi today. In a short while, at 10.15 am, a group of Maharashtra BJP leaders along with Kirit Somaiya is going to meet the Home Secretary in Delhi. In the meeting, BJP leaders will raise the issue of the attack on Kirit Somaiya and demand President's rule in the state. Accusations are intensifying on this whole controversy.