पंजाब के मोगा में देर रात एक बजे क्रैश हुए फाइटर जेट मिग-21 के पायलट स्क्वाड्रन लीडर अभिनव चौधरी शहीद हो गए हैं. वायुसेना ने उनकी मौत की पुष्टि कर दी है और दुर्घटना के कारणों का पता लगाने के लिए कोर्ट ऑफ इनक्वायरी का आदेश दिया है. पायलट अभिनव ने मिग-21 से राजस्थान के सूरतगढ़ से हलवारा और हलवारा से सूरतगढ़ के लिए उड़ान भरी थी. इसी दौरान उनका विमान पंजाब के मोगा के कस्बा बाघापुराना के गांव लंगियाना खुर्द के पास रात एक बजे क्रैश हो गया. देखें
A pilot of the Indian Air Force (IAF) was killed after a MiG-21 aircraft crashed near Moga in Punjab in the wee hours of Friday, officials said. The incident took place around 1 am on Friday when the Mig-21 of the IAF crashed at Langiana Khurd village of Baghapurana in Moga. The IAF aircraft was on a routine training sortie when the accident happened, the air force officials said. A court of inquiry has been ordered to ascertain the cause of the accident, IAF said.