नीरज चोपड़ा ने आज कामयाबी का एक नया इतिहास रच दिया है. वर्लड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में नीरज चोपड़ा ने इस बार सिल्वर मेडल अपने नाम किया. 88.13 मीटर भाला फेंककर नीरज ने 19 साल से पदकों का सूखा खत्म कर दिया है. नीरज के लिए आज मौसम अनुकूल नहीं था. वो शुरु में लड़खडाते हुए दिखे. लेकिन फिर उन्होंने खुद को संभाला और सिल्वर पर निशाना लगा ही लिया. नीरज की इस कामयाबी से पूरा देश खुशी से झूम उठा है. मेडल जीतने के बाद नीरज चोपड़ा प्रेस के सामने आए. उन्होंने बताया कि ये पदक मुश्किल भरा था. मौसम साथ नहीं दे रहा था लेकिन उन्होंने खुद पर विश्वास बनाए रखा. देखें ये पूरी रिपोर्ट.