एनआईए ने जम्मू कश्मीर के कुलगाम, पुलवामा, अनंतनाग और शोपियां में कई ठिकानों पर सोमवार को छापा मारा. आजतक को मिली जानकारी के मुताबिक आतंकी साजिश से जुड़े एक मामले मे ये छापेमारी चल रही है. जांच एजेंसी का यह एक्शन शोपियां, कुलगाम, अनंतनाग और पुलवामा में हुआ है. छापे के दौरान NIA ने पुलवामा से एक पत्रकार को भी हिरासत में ले लिया है.
In the terror funding case NIA raided on at multiple locations in Jammu-Kashmir on Tuesday, In a massive crackdown, the National Investigation Agency (NIA) is carrying out raids at multiple locations in Kulgam, Pulwama, Anantnag and Shopian.