दूसरी लहर के बीत जाने के बाद जो सुकून मिला था वो एक बार फिर छिनने लगा है. डेल्टा के बाद ओमिक्रॉन का नया खतरा सामने है. ऐसे में केंद्र सरकार ने पहली बार ओमिक्रॉन के खतरे को लेकर सभी राज्य सरकारों को एडवायजरी जारी कर दी है. स्वास्थ्य विभाग की चिट्ठी में साफ कहा गया है कि संक्रमण को फैलने से रोकें और जरूरत पड़े तो पाबंदियां फिर से लगाएं. ओमिक्रॉन की दहशत के बीच दुनिया भर में लोगों के जश्न मनाने का जोश भारी पड़ सकता है. देश विदेश हर जगह क्रिसमस और नए साल की पार्टियों की तैयारी चल रही है. लेकिन एक्सपर्ट बार बार चेतावनी दे रहे हैं कि ओमिक्रॉन पर लापरवाही बहुत भारी पड़ सकती है. देखें 9 बज गए.
The Omicron threat is increasing. For the first time, the central government has issued an advisory to all the state governments. The letter of the Health Department stated that to stop the spread of infection, if necessary, re-impose restrictions. Amidst the panic of Omicron, preparations for Christmas and New Year's parties are going on. But experts are warning that negligence can be dangerous.