पाकिस्तान में भीड़ द्वारा एक हिंदू मंदिर में तोड़फोड़ की गई है. यह घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहाट के करक जिले में बुधवार को हुई. जिला पुलिस अधिकारी इरफान मरवत ने कहा कि मंदिर के विस्तार कार्य का विरोध करते हुए भीड़ ने पुराने ढांचे के साथ-साथ नए निर्माण को ध्वस्त कर दिया. बता दें कि पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है.आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं. हालांकि, समुदाय के अनुसार, देश में 90 लाख से अधिक हिंदू रह रहे हैं. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
An angry mob vandalised a Hindu temple and set it on fire on Wednesday in Khyber Pakhtunkhwa's Karak district in Pakistan. The situation was brought under control only after a heavy contingent of police reached the scene.Reports said that the mob was protesting against the expansion work of the temple and demolished the newly constructed work alongside the old structure.