देश में कोरोना की नई लहर के बीच दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानी एम्स में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत बायोटैक के कोवैक्सीन की दूसरी डोज ले ली. पीएम मोदी ने एक मार्च को पहला डोज लिया था. पीएम मोदी ने खुद ट्वीट कर देशवासियों को इसकी जानकारी दी. पीएम मोदी ने ट्वीट किया, आज एम्स में कोविड-19 वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाई. वैक्सीनेशन हमारे पास वायरस को हराने के कुछ तरीकों में से एक है. यदि आप वैक्सीन के लिए योग्य हैं, तो जल्द ही अपनी डोज लें. CoWin.gov.in पर रजिस्टर करें.
Prime Minister Narendra Modi on Thursday took his second dose of Covid-19 vaccine at All India Institute Of Medical Sciences (AIIMS) in New Delhi. He had received the first dose of Bharat Biotech's Covaxin on March 1. PM Modi, in a tweet, shared a picture of himself taking the second dose of the vaccine and urged all to get themselves inoculated against coronavirus.