लाउडस्पीकर पर अजान को लेकर महाराष्ट्र में जारी सियासी दंगल आज नए दौर में पहुंच गया है. एमएनएस के कार्यकर्ता आज सुबह से सड़कों पर निकलकर आए. दरअसल राज ठाकरे का कल तक का अल्टीमेटम पूरा हो गया है. आज अल्टीमेटम के मुताबिक आज से जिन मस्जिदों में लाउडस्पीकर पर अजान होगी वहां एमएनएस कार्यकर्ता हनुमान चालीसा पाठ करेंगे. ऐसा होने भी लगा है, मुंबई, समेत महाराष्ट्र में कई जगहों पर ये दिखाई देने लगा है. हालांकि पुलिस का दावा है कि हर मस्जिद के बाहर बंदोबस्त लगा हुआ है और लाउड स्पीकर से अज़ान नहीं हो रही है. पुलिस की टीमें साउंड लेवल चेक करने वाली मशीनें लेकर भी घूम रही हैं ताकि नियम तोड़ने पर कार्रवाई की जा सके.
Raj Thackeray's ultimatum till tomorrow has been fulfilled. According to the ultimatum today, MNS workers will recite Hanuman Chalisa in mosques where there will be azaan on loudspeakers. This has started to happen, it has started appearing in many places in Maharashtra including Mumbai. However, the police claim that arrangements have been made outside every mosque, and loudspeakers are not doing azan.